Posts

Showing posts with the label sewing machine oil

सिलाई मशीन में कौन सा तेल इस्तेमाल कर सकते हैं | Sewing Machine Me Konsa Oil Use Kr Skte Hai

Image
 आज बात करते हैं कि - सिलाई मशीन में तेल देने के फायदे क्या हैं,  आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी सिलाई मशीन को तेल की आवश्यकता है या नहीं:  ज़िग ज़ग वाली स्वचालित सिलाई में तेल देने की जरूरी होती है क्या, और  सिलाई मशीन में कौन सा तेल इस्तेमाल कर सकते हैं,  ऐसी ही काम की बातें जो की आपकी सिलाई मशीन की लंबी उमर के लिए जरूरी है.  सिलाई मशीन में तेल देने के फायदे क्या हैं? आप कोई सी भी सिलाई मशीन इस्तेमाल करें, अगर आप चाहते हैं की वो लंबे समय तक अच्छे से काम करें तो आपको उसे समय समय पर तेल तो देना होगा।  आपको कैसे पता चलेगा कि आपकी सिलाई मशीन को तेल की आवश्यकता है? अगर आपकी मशीन में बार बार सुई टूट रही है तो आप मशीन में तेल दीजिये। जब आप मशीन चलते हैं, और मशीन की आवाज भारी हो गई है या कानो में चुभ रही है तो मशीन को तेल दीजिये क्यों मशीन के पार्ट्स घीस रहे हैं। अगर मशीन बार बार धागा छोड़ रही है या सुई धागे को नहीं पकड रही, तो भी मशीन में तेल दे कर चेक कर लें। सबसे बड़ा सवाल ये आता है की सिलाई मशीन में तेल दें तो दें कौन सा? मैं 30 साल से ज्यादा समय से सिलाई मशीन का इस्तमाल कर रही हूं। और मैं